ताजा खबरें >- :
मसूरी: तेल कारोबारी संदीप अग्रवाल हत्याकांड के आरोपी को घुमा रहे 7 पुलिसवाले सस्पेंड

मसूरी: तेल कारोबारी संदीप अग्रवाल हत्याकांड के आरोपी को घुमा रहे 7 पुलिसवाले सस्पेंड

इंदौर. शहर के बहुचर्चित संदीप अग्रवाल हत्याकांड के मास्टरमाइंड रोहित सेठी को ग्वालियर पुलिस अय्याशी करवा रही थी. पुलिस ने उसे लग्जरी कार दी और गर्लफ्रेंड के साथ मसूरी घुमाया. मामले का ख़ुलासा होते ही एसपी ने 7 पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया है.

पेशी के लिए निजी कार का इस्तेमाल
इनमें से सिपाही अमित पेशी पर गया ही नहीं. पेशी के बाद पुलिस वाले आरोपी रोहित सेठी को लेकर ग्वालियर नहीं लौटे. बल्कि मसूरी के होटल चिमनी हाउस के रूम नंबर ए 2,बी 2 में रुके. इसी होटल में रोहित की गर्लफ्रेंड आस्मा को भी रुकवाया गया. 18 जून को वापस आते समय इन लोगों का होटल के स्टाफ से झगड़ा हुआ.होटल स्टाफ को फर्जी पुलिस होने का शक हुआ तो उसने लोकल पुलिस से शिकायत की.

होटल स्टाफ से लड़ाई

रास्ते में रोहित सेठी और पुलिस की गाड़ी जब उत्तराखंड पुलिस ने चेकपोस्ट पर रुकवायी तो गाड़ी में सवार पुलिसकर्मियों ने आरआई देवेंद्र यादव से एसआई की बात कराई. उसके बाद यह गाड़ी छोड़ दी गई. इस हरकत को आरआई ने वरिष्ठ अधिकारियों से छुपाया. 8 जुलाई को फिर से हवलदार त्र्यंबकराव, सिपाही संजय, जितेन्द्र रोहित को पेशी पर ले गए. इस बार भी निजी गाड़ी इस्तेमाल की गयी. जब बात एसपी तक पहुंची तब उन्होंने जांच का आदेश दिया. बात की पुष्टि होने पर उन्होंने इस केस में शामिल पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया.

संदीप अग्रवाल हत्याकांड का आरोपी
इंदौर के तेल और केबल कारोबारी संदीप अग्रवाल की 16 जनवरी 2019 को बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. इंदौर पुलिस ने इसमें गैंगस्टर सुधाकर राव मराठा और उसके साथियों को गिरफ्तार किया था. गैंगस्टर सुधाकर राव ने खुलासा किया था कि उसे संदीप की हत्या की सुपारी संदीप के ही पार्टनर रोहित सेठी ने दी थी. रोहित का केबल कारोबार को लेकर संदीप से 19 करोड़ का लेनदेन था. उसी विवाद में रोहित ने संदीप की हत्या कराई थी. इंदौर पुलिस ने उसे देहरादून से गिरफ्तार किया था. जून में रोहित सेठी को इंदौर से ग्वालियर जेल शिफ्ट किया गया था. इसके बाद ग्वालियर के पुलिसकर्मी उसे देहरादून पेशी पर ले जाते थे. सुरक्षा को ताक पर रखकर उसे निजी वाहन से ले गए.उसे निजी होटल में रुकवाकर अय्याशी कराई. इसके एवज में ‘रोहित ने पुलिसकर्मियों को आलीशान होटल में रुकने से लेकर शराब और रुपए तक का इंतजाम कराया. ​

Related Posts