Uttarakhand online news
आपसी विवाद के बाद मायके में रह रही पत्नी को लेने पहुंचे पति ने मंगलवार सुबह उस पर जानलेवा हमला कर दिया। पत्नी के विरोध करने पर पति ने पहले उस पर चाकू से वार किए, इसके बाद चाकू से खुद का गला रेतकर जान दे दी। घटना में पत्नी की दादी और साली भी घायल हो गईं।
अल्मोड़ा जिले के पोखरी धौलादेवी का मूल निवासी चाऊमीन विक्रेता प्रेम सिंह गैड़ा (42) पुत्र गुमान सिंह गैड़ा जेडीएम स्कूल दमुवाढूंगा के पास मकान बनाकर परिवार के साथ रहता था। एक माह पहले उसका पत्नी कमला (32) से विवाद हुआ। इस पर कमला नाराज होकर बेटी हिमानी (8) के साथ शिवपुरी दमुवाढूंगा स्थित मायके चली आई।
मंगलवार सुबह सात बजे प्रेम सिंह चाकू लेकर ससुराल पहुंच गया। उस समय ससुर बहादुर सिंह बिष्ट और सास शांति देवी सब्जी की दुकान खोलने के लिए गए थे। ससुराल पहुंचने के बाद प्रेम सिंह पत्नी के बाल पकड़कर घसीटते हुए सड़क पर लाने लगा। इस बीच कमला की दादी कुंती देवी (80) ने प्रेम सिंह के पैर पकड़ लिए। इस पर प्रेम ने दादी कुंती पर चाकू से हमला किया।