ताजा खबरें >- :
डीजीपी अशोक कुमार ने की बड़ी कार्रवाई; बाजपुर में व्यापारी की मौत के मामले कई पुलिसकर्मी निलंबित

डीजीपी अशोक कुमार ने की बड़ी कार्रवाई; बाजपुर में व्यापारी की मौत के मामले कई पुलिसकर्मी निलंबित

बाजपुर में व्यापारी की मौत के बाद हुए बवाल के बाद डीजीपी अशोक कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले को गंभीरता से न लेने पर डीजीपी ने ऊधमसिंह नगर के सोशल मीडिया सेल, सेल के प्रभारी और थाना बाजपुर के रात्रि अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इसके लिए उन्होंने आईजी कुमाऊं को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।  डीजीपी के इस बड़ी कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। 30 दिसंबर को ऊधमसिंह नगर के थाना बाजपुर क्षेत्र में हुई घटना को लेकर काफी बवाल हुआ था। सोशल मीडिया पर घटना के बारे में पोस्ट वायरल होने के कारण तनाव पैदा हो गया था। डीजीपी ने घटना को गंभीरता से न लेने, आमजन से समन्वय स्थापित न करने, सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही पोस्टों के संबंध में समय से कार्रवाई न करने पर कड़ी नाराजगी जताई।

उन्होंने शुक्रवार को ऊधम सिंह नगर के पूरे सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल, सेल प्रभारी और थाना बाजपुर के रात्रि अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश आईजी कुमाऊं अजय रौतेला को दिए। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि बाजपुर में जो हुआ वह बेहद दुखद था। इस प्रकार की घटना को किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।बाजपुर में सिपाही की करतूत के बाद सोशल मीडिया की खबरों से उपजे हालातों पर पुलिस मुख्यालय के सोशल मीडिया सेल की पूरी नजर थी। लेकिन, ऊधमसिंह नगर जिले की सेल को कोई जानकारी ही नहीं थी। उन्हें सारे हालातों का पता मुख्यालय से चला। इस बात को डीजीपी ने बेहद गंभीरता से लेने को कहा है। इस पर भविष्य में सभी जिलों की पुलिस को सचेत रहने के लिए कहा गया है।

 

Related Posts