कोटद्वार: जंगल में लगी आग से पहाड़ काले पड़ गए। पिछले कई दिनों से धधक रहे जंगलों से उठते धुएं से नीला आसमान भी गुम हो गया। जनपद पौड़ी के पोखड़ा, दुगड्डा, रिखणीखाल, नैनीडांडा, वीरोंखाल, थलीसैण ब्लॉक के जंगलों में लगी आग थमती नजर नहीं आ रही है। आग से कई जंगल पूरी तरह राख हो चुके हैं। थलीसैंण ब्लॉक के अंतर्गत भौराड़, कोटली, रसिया महादेव, मठुल सहित कई अन्य गांवों में जंगल की आग ने ग्रामीणों के खेतों में रखी घास व लकड़ियों को राख कर दिया। ग्राम भौराड़ में गांव की ओर बढ़ रही आग को ग्रामीण महिलाओं ने किसी तरह काबू किया।