Uttarakhand online news
भगवान बदरी नारायण के दर्शनों के लिए आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात था।सुबह 7.30 बजे से मंदिर तक पहुंचने वाले रूट सहित मंदिर परिसर को जीरो जोन में तब्दील कर दिया ।मंदिर वाले रूट पर पड़ने वाले अधिकतर दुकानें बंद करा दी गई थी।इसके बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक समर्थक ने सुरक्षा इंतजामो को धता. बता उनके वाहन के आगे दौड़ कर न सिर्फ अपना होटल खोल लिया और ग्रहाकों को परोसी जाने वाली थाली पर मोदी थाली व मोदी पकौडा की तख्तियां प्रधानमंत्री को दिखाने में भी कामयाब रहा। प्रधानमंत्री ने भी अपना वाहन रोक कर अंदर से ही उसके होटल को निहारा और उसे शाबासी भी दी।पीएम की यात्रा को देखते हुए मंदिर की लाइन को भी गेस्ट हाउस के पास से बंद की दिया गया। साथ ही पीएम के यात्रा रूट पर दोनों ही तरफ कहीं भी यात्रियों को खड़े होने रहने नही दिया इससे उन लोगों में खासी देखी गई,जो दूर दूर से प्रधानमंत्री को देखने आए थे। वह युवक प्रधानमंत्री का ध्यान आकर्षित कर चुका था। यह युवक चंद्रमोहन ममगाई बदरीनाथ मेें होटल व्यवसायी हैं ओर कृष्णा होटल नाम से अपना होटल चलाते हैं। युवक ने कहा की मोदी थाली की बदरीनाथ में खास डिमांड है।इस थाली में दही,पापड़,रायता,खिचडी,कडी,रोटी व चावल मात्र सौ रूपये में ग्राहकों को देते हैं।यह इस खाने में लहसुन व प्याज का इस्तेमाल बिल्कुल नही करते है,प्रधानमंत्री ने युवक को शाबासी दी।