Uttarakhand online news
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के जगदीश कुनियाल का जिक्र किया। उन्होंने जगदीश के प्रयासों द्वारा गांव में वापस हरियाली लाने को लेकर उनकी तारीफ करते हुये कहा की यह सब संभव हो पाया है जगदीश के वृक्षारोपण करने से. पीएम ने कहा कि कई साल पहले सूख चुके स्थानीय गदेरों को पुनः रिचार्ज कर जगदीश ने मिसाल पेश की है । कई सालों के अथक प्रयासों व मेहनत की बदौलत उनके आसपास के गांवों में पेयजल संकट को दूर कर दिया है। यही नहीं, उनकी मेहनत की वजह से जहांं पानी की समस्या का समाधान हुआ है वही सिंचाई की समस्या भी दूर हुई है।
बता दें कि प्रदेश के पर्वतीय जिलों में पीने के पानी की समस्या हमेशा रहती है। खासकर गर्मियों के दिनों में गांवों में पानी की समस्या बहुत ही ज्यादा हो जाती है। जगदीश के प्रयासों से अन्य लोगों को भी जल संचय की सीख मिलेगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी जगदीश के प्रयासों को सराहा। उन्होंने इसका वीडियो भी अपने ट्वीटर एकाउंट पर पोस्ट किया।