दूसरी ओर प्रेमनगर थाना पुलिस ने मोबाइल लूट में एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से लूटे गए दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष कुलदीप पंत ने बताया कि शनिवार को फुलसैनी पौंधा निवासी शशि पांडेय ने थाने में तहरीर दी कि उनका बेटा अंकित गुरुनानक स्कूल प्रेमनगर से छुट्टी होने के बाद घर लौट रहा था। इस दौरान कोल्हूपानी के निकट स्कूटी चालक ने उसका फोन लूट लिया और फरार हो गया। रविवार को आरोपित ब्रह्मपुरी पटेलनगर निवासी सत्यम सिंह राठौर को प्रेमनगर क्षेत्र स्थित जामुनवाला से गिरफ्तार किया गया। आरोपित के पास से चोरी के दो मोबाइल बरामद किए गए हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित पहले भी लूट के एक मामले में जेल जा चुका है।