ताजा खबरें >- :
लगातार मौसम खराब के कारण नहीं लग पा रहा है लापता जवान का पता

लगातार मौसम खराब के कारण नहीं लग पा रहा है लापता जवान का पता

आठ जनवरी से लापता जवान का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। जिससे परिजनों की चिंता बढ़ती जा रही है। परिजन लगातार उनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं। परिजनों ने केंद्र सरकार और रक्षा मंत्री से अपील की है कि पाकिस्तान के साथ डीजीएमओ स्तर की बातचीत कर दिन के समय सर्च अभियान चलाए।

बता दें कि सेना की 11वीं गढ़वाल राइफल्स का जवान राजेंद्र गत आठ जनवरी से लापता हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग अनंतनाग फारवर्ड पोस्ट पर थी। आठ फरवरी को पोस्ट के पास एवलांच आया था। जिसकी चपेट में आने से वह पाक सीमा की तरफ गिर गए थे। सेना के जवान तब से लेकर लगातार रेस्क्यू अभियान चला रहे हैं, लेकिन अभी तक राजेंद्र का पता नहीं चल पाया है।

बताया जा रहा है लगातार बर्फबारी होने के कारण सर्च अभियान में बाधा आ रही है। पाक की तरफ से दिन में हो रही लगातार गोलाबारी के कारण सर्च ऑपरेशन भी रात को चलाया जा रहा है। जैसे-जैसे दिन बीतते जा रहे हैं। परिजनों की चिंता भी बढ़ने लगी है। परिजन लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं और एक सलामती के लिए एक फोन कॉल का इंतजार कर रहे हैं।
राजेंद्र के पिता रतन सिंह नेगी व भाई कुंदन सिंह केंद्र सरकार और रक्षा मंत्री से मांग की है कि वह अभिनंदन की तर्ज कर पाकिस्तान के साथ डीजीएमओ स्तर की बातचीत कर संयुक्त सर्च अभियान चलाए। जिससे कि उनका जल्द पता लग सके। उधर, लोगों का भी राजेंद्र के घर पर आने का सिलसिला जारी है। वह परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।

Related Posts