Uttarakhand online news
हरिद्वार: लक्सर के गांव में दो युवकों ने रात में छत के रास्ते पड़ोसी के घर में घुसकर उसकी बेटी से दुष्कर्म का प्रयास किया। किशोरी की चीख पुकार सुनकर परिजन आए तो युवक भाग फरार हो गए। तहरीर पर पुलिस ने किशोरी का मेडिकल कराने के बाद दोनों युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
लक्सर कोतवाली के एक गांव के व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रात को उसकी 16 साल की बेटी मकान की पहली मंजिल पर बने एक कमरे में सो रही थी। आधी रात को पड़ोस के मकान के दो युवक छत के रास्ते से होते हुए आए और किशोरी के कमरे में घुस गए।
आरोप है कि दोनों ने किशोरी का मुंह दबा लिया और उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसी दौरान किशोरी ने एक युवक के हाथ पर काट लिया। युवक ने हड़बड़ाकर हाथ हटाया तो किशोरी ने शोर मचा दिया।
शोर सुनकर परिजन भागकर उसके कमरे में पहुंचे तो दोनों आरोपी उन्हें धक्का देकर फरार हो गए। इसके बाद परिजन रात के समय ही किशोरी को लेकर कोतवाली पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने आनन-फानन में गांव पहुंचकर दोनों युवकों की तलाश में दबिश दी, पर वे फरार हो गए। किशोरी के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास व पॉक्सो ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
किशोरी व आरोपी युवकों के अलग- अलग समुदाय के होने की वजह से गांव में तनाव है। कोतवाल विरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि किशोरी को सरकारी अस्पताल भेजकर उसका मेडिकल करा लिया गया है। अब कोर्ट में उसके बयान कराए जा रहे हैं।