Related Posts
Uttarakhand online news
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने रानीपुर मोड़ स्थित द अरविंद स्टोर का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि द अरविंद कंपनी शहर के 200 शहरों में अपनी पहचान बनाए हुए हैं। रविवार की शाम को प्रेमनगर आश्रम के बराबर में स्टोर का शुभारंभ किया गया। स्टोर ऑनर पंकज सती ने बताया कि अरविंद टैक्सटाइल कंपनी की अच्छी क्वालिटी का गारमेंट्स ग्राहकों अब यहां खरीदने को मिलेगा। उत्तराखंड में हल्द्वानी के बाद हरिद्वार में यह पहला स्टोर है। बताया कि बेहतरीन क्वालिटी के साथ-साथ रेडीमेट और टेलरिंग भी ग्राहकों को दी जाएगी। इस मौके पर भाजपा नेता नरेश शर्मा, मनोहरी सती, बीडी सती, हेमा सती आदि उपस्थित रहे।