भीमताल का अपना मिनि स्टेडियम होगा। आने वाले समय में राजीव गांधी खेल अभियान के तहत दस इवेंट में से करीब आठ इवेंट जिला युवा विभाग भीमताल के ही मिनी स्टेडियम में आयोजित करेगा। जिला योजना में इसके लिये वर्ष 2015 में तीस लाख बजट स्वीकृत हुआ था। जिससे विभाग ने बाउंड्री समेत अन्य कार्य कराए थे। बाद में पूर्व में बने भवन के मरम्मत का कार्य भी कराया गया।जिला योजना से बीस लाख की धनराशि स्वीकृत हुई है, जिससे आरडब्लूडी विभाग मैदान को बनाने के लिये समतलीकरण आदि को कर रहा है। इसके पहले विभाग ने अपने निदेशालय को बाईपास मार्ग में एक मिनी और इंडोर स्टेडियम के लिए दो करोड़ का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। जिस पर अभी कार्यवाही होनी बाकी है। वर्तमान में विभाग ने इस योजना के लिये बीस लाख जिला योजना से स्वीकृत कराएं हैं, जिससे प्रथम चरण में एक ओपन खेल का मैदान बन सके।
मिनि स्टेडियम के साथ विभाग ने इससे लगे भवन में इंडोर स्टेडियम बनाने की योजना बनाई है। विभागीय सूत्रों की माने तो योजना को सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। पूर्ण रूप से स्वीकृति मिले तो विभाग अपनी सारी गतिविधि इस भवन में कर सकेगा। अब तक युवा कल्याण विभाग की सारी गतिविधि अपना भवन होने के बावजूद या तो किराये के सभागार या फिर ब्लाक आदि के सभागार में आयोजित होती रही है। इधर पूर्व में पायका नाम (वर्तमान में राजीव गांधी खेल अभियान) से आयोजित होने वाले खेल को भी खेल मैदान के अभाव में विभिन्न खेल मैदानों में विभाग आयोजित करता था।