Uttarakhand online news
स्वास्थ्य उपकरण निर्माण से जुड़ी बड़ी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए हरिद्वार में सौ एकड़ पर मेडिकल डिवाइस पार्क बनेगा। केंद्र सरकार ने उत्तराखंड के साथ ही गुजरात को भी पार्क विकसित करने के लिए सहमति प्रदान की है। इस पार्क के निर्माण के लिए केंद्र 90 प्रतिशत अनुदान देगा। प्रदेश का पहला मेडिकल डिवाइस पार्क अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। पार्क निर्माण के बाद वहां पर उपकरण निर्माता बड़ी कंपनियों को भूखंड आवंटित किए जाएंगे। निवेशक के लिए आने वाली कंपनियों को प्रदेश सरकार औद्योगिक इकाइयों को दी जाने वाले रियायतों के अलावा अन्य कुछ छूट देने की भी तैयारी कर रही है।इससे पहले केंद्र सरकार ने चार राज्यों आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल में एक-एक पार्क स्थापित करने की अनुमति प्रदान की है।
केंद्र सरकार मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए राज्यों को मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने की अनुमति प्रदान कर रही है।पार्क में सर्जिकल और मेडिकल उपकरण बनाने के लिए दस हजार से बीस हजार वर्ग फीट के तैयार (रेडी टू यूज) प्लाट मिलेंगे। सरकार इन प्लाटों पर उपकरण निर्माण की हर सुविधा विकसित करेगी देगी। इसके अलावा शोध के लिए भी अलग से व्यवस्था की जाएगी। प्रदेश सरकार के हाल ही में जापान गए प्रतिनिधिमंडल ने वहां मेडिकल उपकरण निर्माता कई कंपनियों से संपर्क साधा है। इन कंपनियों को उत्तराखंड में आकर्षित करने के लिए उच्च अधिकारियों की टीम ने पहले दौर की वार्ता भी की है। मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने के लिए केंद्र सरकार ने सहमति प्रदान कर दी है। हरिद्वार में सौ एकड़ भूमि इसके लिए चिन्हित कर प्रस्ताव भेजा गया था। मेडिकल उपकरण बनाने वाली कंपनियां इस पार्क में स्थापित होंगी, जिससे प्रदेश की आर्थिकी सुधरेगी और रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी।