ताजा खबरें >- :
एमडीडीए ने शुरू किया डेवलपमेंट प्लान-2040 पर काम; जनता से जुड़े विभाग 20 साल बाद के हिसाब

एमडीडीए ने शुरू किया डेवलपमेंट प्लान-2040 पर काम; जनता से जुड़े विभाग 20 साल बाद के हिसाब

20 साल बाद दून को कितनी चौड़ी सड़कों की जरूरत होगी? किस इलाके में कितनी मोटी पेयजल और सीवर लाइन बिछानी होगी? रोजाना कितने पानी की जरूरत होगी? कूड़ा निस्तारण के लिए कितनी क्षमता के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट की जरूरत होगी? ऐसी कई योजनाओं का खाका खींचने के लिए एमडीडीए ने डेवलपमेंट प्लान-2040 पर काम शुरू कर दिया है।यह प्लान 2040 की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है। अलग-अलग विभाग 20 साल बाद की आबादी और दबाव को ध्यान में रखते हुए योजनाओं पर काम करेंगे। विशेषकर पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, जल संस्थान, जल निगम, यूपीसीएल, एमडीडीए जैसे विभाग बताएंगे कि 2040 में उन्हें कितनी बड़ी योजनाओं व इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होगी और उसका बजट क्या होगा।

एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि डीपीआर तैयार करने का काम अर्थव एसोसिएट को दिया गया है। इसके साथ इस वर्ष चुने गए एमडीडीए के तीनों फैलो भी काम करेंगे। छह माह में इसकी डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी।
आईएसबीटी में अब लोगों को बेहद कम कीमत पर साफ पानी मिल सकेगा। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत वहां वाटर एटीएम लगाया गया है, जिसका बुधवार को मेयर सुनील उनियाल गामा ने शुभारंभ किया।उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत कुल 24 वाटर एटीएम लगाए जाने हैं, जिनमें से छह लगाए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि एटीएम से एक रुपये में 300 मिली, तीन रुपये में एक लीटर और 14 रुपये में पांच लीटर पानी मिलेगा।
Related Posts