ताजा खबरें >- :
पौड़ी में अनियत्रित होकर खाई में गिरी मैक्स, पेड़ से टकराकर बची स्कूली बच्चों की जान

पौड़ी में अनियत्रित होकर खाई में गिरी मैक्स, पेड़ से टकराकर बची स्कूली बच्चों की जान

पौडी में यमकेश्वर ब्लाॅक के गुंडी गांव के पास मैक्स अनियंत्रित  होकर खाई में जा गिरी। मैक्स करीब दस फीट नीचे गिर कर एक पेड से टकराकर रूक गई। हादसे में मैक्स में सवार 6 स्कूली बच्चे घायज हो गए है। पुलिस की टीम मौके पर पहुचं गई और ग्रामीणों की मदद से घायल बच्चों को बाहर निकाल कर ऋषिकेश भेज दिया है।जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह टाटा सुमो मालिक विनोद नेगी ढूंड गांव के बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था. गुंडी गांव के समीप एक मोड़ पर अचानक वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. गनीमत रही कि करीब 10 फीट की गहराई में पेड़ से टकराकर गाड़ी अटक गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने सभी घायलों को बाहर निकाला. छह बच्चों को ऋषिकेश भेजा गया है.

बता दें कि टिहरी में दो दिन पहले हुए दर्दनाक हादसे में 10 बच्चों की मौत हो गई थी. वहां भी स्कूली बच्चों को ले जा रही मैक्स गाड़ी खाई में जा गिरी थी. टिहरी में 9 सिटर मैक्स में ड्राइवर ने 20 बच्चों को बैठा रखा था. ड्राइवर नौसिखिया था और गाड़ी के खाई में जाने का अहसास होते ही गाड़ी से कूद गया था. बाद में पुलिस ने उसे गिरफ़्तार कर लिया था.

Related Posts