Uttarakhand online news
उत्तराखंड के टिहरी के घनसाली में मंगलवार दोपहर एक मैक्स कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल बताए जा रहे हैं। मृतक सभी लोग केपार्स, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा (घनसाली) के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार, कार संख्या UK07 TC 2075 सुबह करीब 11 बजे घनसाली जा रही थी। तभी अचानक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया। वहीं घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। वहीं तीनों शवों को जिला पुलिस को सुपुर्द भी कर दिया गया है।
मृतकों के नाम:
1-सौकीन सिंह, पुत्र विशन सिंह उम्र 46 वर्ष
2-सबल लाल, पुत्र गंगा दास उम्र 55 वर्ष
3- बीरबल, पुत्र अबल सिंह उम्र 47 वर्ष
घायलों की सूची:
1 नीरज कठैत पुत्र धनवीर सिंह, उम्र 22 वर्ष लगभग, निवासी सेम बासर(ड्राइवर)
2- संतोष पुत्र राजेन्द्र सिंह, उम्र 18 वर्ष, निवासी केपार्ष, पट्टी बासर, तहसील बालगंगा
3- नीरज पुत्र प्रकाश, उम्र 22 वर्ष
4- विजयपाल पुत्र दिनेश सिंह, उम्र 17 वर्ष
5- प्रदीप लाल पुत्र शांतिलाल, उम्र 24
6- उमेश सिंह पुत्र नामालूम, 30 वर्ष लगभग, निवासी उपरोक्त और पूजा पुत्री प्यारे लाल।
दुर्घटना में घायल
मुकेश लाल (27) पुत्र भागरथ लाल, जसदेई (27) पत्नी हर्ष लाल, नीमा देवी (28) पत्नी शिबू लाल, सरस्वती देवी (43) पत्नी रूपचंद लाल, सुरजी देवी (35) पत्नी वीरू लाल, मनोज लाल (32) पुत्र दयालू लाल, गेंदा देवी (50) पत्नी छोटा लाल, महेश लाल (22) पुत्र छोटा लाल, राधा देवी (35) पत्नी राकेश लाल, श्याम लाल (70), दर्शनी देवी (50) पत्नी जितारू लाल, अवतारू लाल (70), दीपक लाल (12) पुत्र सुरेश लाल, सज्जन दास (35) पुत्र बीरमदास, जगमोहन (37) पुत्र मंगल दास, बीरमदास (70)।