कोविड संक्रमण के बीच हो रहे महाशिवरात्रि स्नान को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी का कड़ाई से पालन कराने को स्वास्थ्य विभाग की 20 टीम मंगलवार से मैदान में उतर आई है। पुलिस विभाग के सहयोग से टीम होटल, लॉज और धर्मशालाओं में ठहरे यात्रियों की कोरोना जांच कर रही हैं। मंगलवार शाम तक पांच हजार यात्रियों की जांच हुई।सोमवार शाम मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी रविशंकर और मेला आइजी संजय गुंज्याल ने सीसीआर में महाशिवरात्रि स्नान को लेकर समीक्षा बैठक की थी, जिसमें कोविड संक्रमण को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी एसओपी का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश अधीनस्थों को दिए थे। ]
गंगा घाटों पर शारीरिक दूरी मानकों का कड़ाई से पालन कराने के साथ मास्क न लगाने वालों के चालान काटने और हरकी पैड़ी और अन्य गंगा घाटों पर शारीरिक दूरी के लिए सर्किल बनाने को भी निर्देशित किया था। होटल, लॉज और धर्मशालाओं में ठहरे श्रद्धालुओं की कोरोना जांच के लिए 20 टीम बनाने को कहा था। प्रत्येक टीम के सहयोग के लिए दो-दो पुलिसकर्मियों की तैनाती की भी बात कही थी। प्रशासन के निर्देश पर मंगलवार से स्वास्थ्य विभाग की 20 टीम सक्रिय हो गई। देर शाम तक टीम ने होटल, लॉज और धर्मशालाओं में ठहरे पांच हजार से अधिक यात्रियों की कोरोना की जांच की।आइजी कुंभ संजय गुंज्याल ने अधीनस्थों से होटल-लॉज और धर्मशाला आदि में उनके मालिक से वहां रुके यात्रियों के ब्यौरे के साथ ही कितने यात्रियों ने कोविड नेगिटिव जांच रिपोर्ट दी है यह जानकारी भी जुटाने को कहा। यदि बगैर ब्यौरे के कमरा दिया गया है तो संबंधित होटल और धर्मशाला का चालान किया जाए।
Comments Off on मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जोशीमठ में भू-धंसाव से प्रभावित परिवारों को अंतरिम पैकेज के पारदर्शी वितरण हेतु गठित समिति के साथ बैठक की।