Uttarakhand online news
इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण मंगलवार को लगने वाला है. चंद्र ग्रहण रात के 01.32 मिनट से शुरू होगा और सुबह 04.30 मिनट तक चलेगा. ये चंद्र ग्रहण खंडग्रास ग्रहण है. भारत पर इस चंद्र ग्रहण का असर होगा. 9 घंटे पहले चंद्रग्रहण का सूतक लग जाएगा. ये चंद्र ग्रहण कई मायनों में खास है, गुरु पूर्णिमा के दिन लगेगा 149 साल बाद चंद्र ग्रहण. 1870 में इस तरह का ग्रहण साल लगा था.
इस ग्रहण का सभी राशियों पर अलग अलग प्रभाव पड़ेगा. इसका समय तीन घंटे का होगा. भारत के साथ-साथ ये चंद्र ग्रह ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, एशिया, यूरोप और दक्षिण अमेरिका में भी दिखेगा
चंद्रगहण के दौरान क्या काम करें क्या न करें
सूतक के दौरान भोजन न करें.
सूतक लगने से पहले गुरु पुर्णिमा की पूजा कर लें.
ग्रहण के वक्त ईश्वर की पूजा करें और मंत्रों का जाप करें.
ये समय पूजा पाठ और धार्मिक कार्यों के लिहाज से श्रेष्ठ है.
सूतक के शुरू होने से लेकर ग्रहण के अंतिम समय तक साधना करें.
आत्मविश्वास प्राप्ति के लिए सबसे सही वक्त होता है.
ग्रहण के खुली आंखों से नहीं देखें, ये नुकसान दायक हो सकता है.