Related Posts
Uttarakhand online news
सोमवार की सुबह से घरेलू गैस सिलिंडर 15.70 रुपये महंगा मिलेगा। सितंबर माह की शुरुआत में तेल कंपनियों ने सिलिंडर के दामों में इजाफा कर दिया है।
अब घरेलू गैस सिलिंडर 594 रुपये के बजाए 609.70 रुपये में मिलेगा। देहरादून इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मार्केटिंग मैनेजर सुधीर कश्यप ने बताया कि कॉमर्शिलय गैस सिलिंडर के दामों में भी 50.70 रुपये का इजाफा हो गया है। अब यह 1043 रुपये के बजाए 1093.70 रुपये का मिलेगा।