Uttarakhand online news
मोहब्बत के मास्टर इम्तियाज अली ने अपनी 11 साल पहले रिलीज हुई फिल्म लव आज कल रीबूट की है, बिना नाम बदले।
जाहिर है जब नाम वही है तो लोग सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और जिसेली मोंटेरियो की 2009 वाली लव आजकल की तुलना सारा अली खान, आरुषि शर्मा औऱ कार्तिक आर्यन वाली 2020 की लव आज कल से करेंगे ही। इम्तियाज चाहते भी यही हैं। सारा और कार्तिक की दास्तान ए मोहब्बत इतनी कही सुनी जा चुकी है कि पूरी एक पीढ़ी दोनों को एक साथ परदे पर देखने को लालायित है। साथ में सरप्राइज हैं, आरुषि शर्मा। ट्रेलर में वह जिसेली से इक्कीस दिखती हैं।
कहानी वही है। दो अलग अलग कालखंड में चलती प्रेम कहानियां। दो अलग अलग हीरोइनें। बस हीरो एक, दोनों प्रेम कहानियों में अलग अलग लुक्स के साथ। इम्तियाज की फिल्म के ट्रेलर अक्सर ज्यादा कुछ फिल्म के बारे में बताते नहीं हैं, इम्तियाज की फिल्में सिनेमाघरों में परत दर परत खुलती हैं। जहां तक ट्रेलर की बात है तो इम्तियाज ने अपना काम कर दिया है। बाकी काम है फिल्म के वितरकों और मार्केंटिग धुरंधरों का कि कार्तिक और सारा की जोड़ी वाली इस फिल्म के बारे में वे दर्शकों को कितना बता पाते हैं, कहां तक इनका किस्सा पहुंचा पाते हैं।
ट्रेलर में कार्तिक आर्यन ने अपनी स्पीड वहीं से पकड़ी है जहां वह फिल्म पति, पत्नी और वो में रुके थे। वह सहज अभिनेता हैं। चेहरे पर कहानी के हिसाब से भाव लाना उनकी असली कलाकारी है। सारा अली खान ने ट्रेलर में महफिल लूट ली है। डिट्टो अपनी मम्मी अमृता सिंह वाला एटीट्यूड। आरुषि को ट्रेलर में ज्यादा कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला, लेकिन स्कूल ड्रेस में वह दिखी बड़ी क्यूट हैं। इरशाद कामिल के अल्फाज और प्रीतम का संगीत इम्तियाज की फिल्मों में ही सबसे उम्दा जुगलबंदी सजाता है, यहां भी मामला सेट है।