पंचकेदार में प्रसिद्ध द्वितीय केदार भगवान श्री मदमहेश्वर जी की चलविग्रह डोली आज प्रात: शीतकालीन गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से अपने धाम श्री मदमहेश्वर के लिए प्रस्थान किया। आज प्रथम पड़ाव श्री राकेश्वरी मंदिर रांसी पहु़ंचेगी। 23 मई को गोंडार गांव व 24 मई को प्रात: मदमहेश्ववर पहुंचेगी उसी दिन श्री मदमहेश्वर के कपाट खुलेंगे। भगवान मदमहेश्वर की डोली 20 मई को सभामंडप में आ गयी थी। इसी दिन भगवान को नये अनाज का भोग लगाया गया था। आज डोली मंगलचोरी तक पैदल पहुंची यहां पहु़चकर रावल भीमाशंकर लिंग ने डोली पूजा अर्चना की व धाम के लिए विदा किया। रांसी तक डोली वाहन रथ से प्रस्थान कर रही है।
इस अवसर पर देवस्थानम बोर्ड के कार्याधिकारी एन. पी. जमलोकी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार नौटियाल, कोषाध्यक्ष आर. सी. तिवारी, डोली प्रभारी यदुवीर पुष्पवान, पारेश्वर त्रिवेदी, पुजारी शिवलिंग चपटा, देवानंद गैरोला, देवीप्रसाद तिवारी, पुष्कर रावत,मृत्युंजय हीरेमठ, प्रेमसिंह रावत,राजेन्द्र पंवार, विदेश शैव, प्रमोद कैविश तथा तीर्थ पुरोहितगण हकहकूकधारी प्रतिनिधि शामिल थे।
Comments Off on प्रदेश के सहकारिता, दुग्ध विकास, डेयरी, मत्स्य, सेवायोजन एवं कौशल विकास मंत्री श्री सौरभ बहुगुणा ने रविवार को देर सांय कलेक्ट्रेट सभागार टिहरी गढ़वाल में विभिन्न रेखीय विभागों की समीक्षा बैठक ली