ताजा खबरें >- :

लोक सभा में बीजेपी की प्रचंड जीत की खुशी पर चायवाले ने लोगो को मुफ्त मे पिलाए चाय, मोदी स्पेशल चाय

लोकसभा चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत की खुशी में एक चायवाला इतना खुश हुआ कि उसने दिनभर लोगों को मुफ्त में चाय पिलाई। देहरादून के सेरा गांव सहस्त्रधारा में मुरारी चमोली ने दिनभर लोगों को मुफ्त चाय पिलाई। मुरारी के चाय के स्टॉल पर चाय पीने वालों का दिन भर तांता लगा रहा। शुक्रवार सुबह बारिश के बाद भी वहां लोगों का जमा थे । दुकानदार मुरारी चमोली ने कहा कि देश को एक बार फिर दुनिया का नंबर वन नेता मिला है। जनता ने अपने महत्वपूर्ण मत देकर देश में मजबूत सरकार बनाने में योगदान दिया है। पीएम मोदी ने चाय बनाने से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक बहुत संघर्ष किया है। इसके चलते उन्हें हर वर्ग की स्थिति का अंदाजा है। इस दौरान गांव के प्रधान कृपाल जवाड़ी, कलम सिंह नेगी, राकेश जवाड़ी, सोभन चमोली, मंगल राणा, गुमान सिंह राणा, मौजूद रहे।

Related Posts