Uttarakhand online news
प्रधानमंत्री ननरेंद्र मोदी ने ओम बिड़ला के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका राजनाथ सिंह ने समर्थन किया. इसके बाद अमित शाह, अरविंद सावंत समेत अन्य कई सांसदों ने ओम बिड़ला का प्रस्ताव रखा और अन्य सांसदों ने उसका समर्थन किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर लिया चौंकाने वाला फैसला, लोकसभा स्पीकर के लिए ऐसे सांसद को चुना जिसका नाम रेस में भी नहीं था. मंगलवार को ही उन्होंने अपना नामांकन किया था. चुनाव की प्रक्रिया के बाद ओम बिड़ला स्पीकर पद की कुर्सी संभालेंगे और सदन की कार्यवाही आगे बढ़ेगी. कांग्रेस पार्टी ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया गया है. कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनडीए के सभी दल और अन्य विपक्षी पार्टियों ने भी ओम बिड़ला के नाम का समर्थन किया. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा स्पीकर के लिए एनडीए में अपने साथी शिवसेना, जेडीयू, अकाली दल के साथ मिलकर ओम बिड़ला का नाम आगे बढ़ाया. ऐसे में उनका चुना जाना तय है क्योंकि उनके खिलाफ किसी ने पर्चा नहीं भरा है कांग्रेस की बैठक में भी तय हुआ कि उनकी ओर से किसी को खड़ा नहीं किया जाएगा,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा एनडीए के अन्य नेता ओम बिड़ला के प्रस्तावकों में शामिल थे. राजस्थान के कोटा से ओम बिड़ला सांसद हैं और दूसरी बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. राजस्थान सरकार में 2014 में कई संसदीय समितियों में रहे. इससे पहले वह संसदीय सचिव रहे हैं तो ओम बिड़ला 2014 में 16वीं लोकसभा के चुनाव में पहली बार कोटा से सांसद बने. उनकी प्रबंधन क्षमता भी अच्छी है. ऊर्जावान हैं, बड़े नेताओं से अच्छे रिश्ते भी हैं इस प्रकार वह कुल तीन बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं.फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में वह दोबारा इसी सीट से सांसद बने. इससे पहले 2003, 2008 और 2013 में कोटा से ही विधायक बने.