मुख्यमंत्री पद से हटने के बाद त्रिवेंद्र लगातार सक्रिय हैं। साथ ही वह विभिन्न विषयों पर अपनी राय भी खुलकर जाहिर कर रहे हैं। इसे भी उनके अनुभव का लाभ पार्टी संगठन में लिए जाने से जोड़कर देखा जा रहा है। यह भी माना जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व त्रिवेंद्र को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी देकर मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने की उनके मन में उपजी टीस को कम करने का प्रयास कर सकता है। इस परिदृश्य के बीच उनके दिल्ली दौरे को लेकर तमाम चर्चाएं हैं। अब सभी की नजरें त्रिवेंद्र की बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ होने वाली मुलाकात पर टिकी हैं।