Uttarakhand online news
Xiaomi ने अपना नया एंड्रॉइड वन स्मार्टफोन Mi A3 लॉन्च कर दिया है। Mi A3 में 32MP सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन्स से यह कन्फर्म होता है की यह फोन Mi CC9e का वैरिएंट ही है। Mi A3 में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 SoC के साथ 6GB तक की रैम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Mi A3 की कीमत: फोन की कीमत स्पेन में 64GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए EUR 249 (करीब Rs. 19,200) और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए EUR 279 (करीब Rs. 21,500) है। फोन सेल के लिए 24 जुलाई से उपलब्ध होगा। पिछले साल लॉन्च हुए Mi A2 के सक्सेसर हालांकि, स्टॉक एंड्रॉइड से फोन को फ्रेश फील जरूर मिलती है। यूरोप में इस फोन की कीमत और उपलब्धता को लेकर फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Mi A3 स्पेसिफिकेशन्स: फोन एंड्रॉइड 9 पाई पर काम करता है। इसमें 6.08 इंच एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ वॉटरडड्रॉप Notch दिया गया है। स्क्रीन के टॉप पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन भी दिया गया है। हैंडसेट इन-डिस्प्ले फिगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है। Mi A3 में स्नैपड्रैगन 665 SoC के साथ 4GB रैम दी गई है।