ताजा खबरें >- :
चमोली में रात भर हुई बारिश से  भूस्खलन, बाढ़ में मां-बेटी सहित तीन की मौत

चमोली में रात भर हुई बारिश से भूस्खलन, बाढ़ में मां-बेटी सहित तीन की मौत

उत्तराखंड के चमोली जिले में विकासखंड घाट के लक्खी गांव में बाढ़ की चपेट में आने से घर गिर गया. राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर भेज दिया गया है. चमोली जिले में घाट क्षेत्र में दो अलग—अलग स्थानों पर भारी बारिश के दौरान हुए भूस्खलन और बाढ़ की घटनाओं में एक मां—बेटी सहित तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी । इन घटनाओं में तीन अन्य व्यक्तियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है । राज्य आपदा मोचन बल :एसडीआरएफ: द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार, तड़के हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बल की दो टीमों को मौके पर रवाना किया गया है । कल रात से घाट क्षेत्र में जारी भारी बारिश के कारण एक मकान ढहने से उसके मलबे में महिला रूपा देवी तथा उसकी नौ माह की पुत्री चंदा दब गये । दोनों के शव को मलबा हटाकर बरामद कर लिये गये हैं । इस घटना में एक अन्य महिला नारति :21: का शव भी बरामद हुआ है । मकान में मौजूद 40 बकरियों और दो बैलों के भी मलबे में फंसे होने की सूचना है । इसके अलावा, क्षेत्र के ही एक अन्य गांव लाखी में भी एक मकान में तीन व्यक्तियों के दबे होने की सूचना मिली है जहां सभी आवश्यक उपकरणों सहित एसडीआरएफ की टीम को रवाना कर दिया गया है ।
चमोली में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है. भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है.

 

Related Posts