Uttarakhand online news
पारा चढ़ने के साथ ही लच्छीवाला की तरफ रुख करने वाले लोगों की संख्याबढ़ गई है। मई माह के अंतिम रविवार को यहां रिकार्ड छह हजार पर्यटक पहुंचे। नेचर पार्क पूरी तरह पर्यटकों से भरा था। लोगों ने यहां जमकर जलक्रीड़ा का आनंद लिया।पर्यटकों की संख्या से उत्साहित वन विभाग जून में इस रिकार्ड के टूटने की उम्मीद कर रहा है।
नदी का शीतल जल और घने पेड़ों की ठंडी छाया यहां सैलानियों को अपनी ओर खींचती है। जुलाई मध्य तक पर्यटन सीजन माना जाता है। इस अवधि में पर्यटक लच्छीवाला नेचर पार्क आते है। वन विभाग की ओर से विकसित किया गया तितली पार्क और गंगा वाटिका भी यहां पर्यटकों को लुभाने में आगे है।
मई के पहले रविवार को जहां पर्यटकों की संख्या पांच हजार थी, जो इस रविवार को बढ़कर छह हजार पर पहुंच गई है। पर्यटन सीजन में औसतन दो हजार पर्यटक प्रतिदिन आते है। इनमें सर्वाधिक उत्तरप्रदेशए हिमाचल प्रदेशए हरियाणा, हरिद्वार, रूड़की और देहरादून शहर के होते है। पर्यटकों को घने जंगल के बीच से होकर जा रही नदी में अठखेलियां करना खासा पंसद है। लच्छीवाला के वन क्षेत्राधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि रविवार को रिकार्ड 6 हजार पर्यटक लच्छीवाला आए थे। विभाग अपनी ओर से पर्यटकों की सहूलियत के लिए सभी सुविधाएं दे रहा है।