ताजा खबरें >- :
एक अप्रैल से कुंभ मेले का विधिवत आगाज; शाही स्नानों पर अतिरिक्त ट्रेन संचालन को लेकर स्थिति साफ नहीं

एक अप्रैल से कुंभ मेले का विधिवत आगाज; शाही स्नानों पर अतिरिक्त ट्रेन संचालन को लेकर स्थिति साफ नहीं

 एक अप्रैल से कुंभ मेले का विधिवत आगाज हो जाएगा, लेकिन अब तक शाही स्नानों पर अतिरिक्त ट्रेन संचालन को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। उत्तराखंड के मुख्य सचिव की ओर से रेलवे बोर्ड को पूर्व में एक पत्र भेजा गया था। इसमें मुख्य सचिव ने कोविड के दृष्टिगत शाही स्नानों से दो दिन पहले ट्रेनों का संचालन न करने का अनुरोध किया था। कुंभ मेले का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद रेलवे प्रशासन ने शासन को पत्र लिखकर मुख्य सचिव के पत्र को लेकर स्थिति साफ करने को कहा, लेकिन उत्तराखंड शासन की ओर अब तक कोई जवाब नहीं आया है। शाही स्नानों पर केंद्र से अतिरिक्त ट्रेन देने के उत्तराखंड सरकार के हालिया अनुरोध पर रेलवे के मंडलीय अधिकारियों ने अनभिज्ञता जताई है।

अप्रैल में 12, 14 और 27 अप्रैल को तीन शाही स्नान होंगे। इन शाही स्नानों पर बड़ी संख्या में देशभर से श्रद्धालुओं के हरिद्वार आने की संभावना है। भीड़ नियंत्रण को रेलवे प्रशासन की ओर से अतिरिक्त ट्रेन संचालन की योजना थी, लेकिन उत्तराखंड के मुख्य सचिव के रेलवे बोर्ड को पत्र भेजकर शाही स्नानों पर ट्रेनों का संचालन न करने के अनुरोध के चलते अतिरिक्त ट्रेन संचालन को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है, जबकि प्रदेश सरकार ने हाल हाल ही में रेलवे प्रबंधन से कुंभ के शाही स्नानों के दौरान अतिरिक्त ट्रेन देने का अनुरोध किया है। इससे अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को स्नान के बाद गंतव्य तक वापस भेजा जा सके। हालांकि, मुरादाबाद मंडल के अधिकारी ऐसे किसी पत्र से अनभिज्ञता जता रहे हैं।

मुरादाबाद मंडल के एडीआरएम एनएन सिंह के मुताबिक मुख्य सचिव के पत्र को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। शासन को पत्र भेजकर स्थिति साफ करने को कहा गया है। हालांकि, अब तक जवाब नहीं आया है। अतिरिक्त ट्रेन संचालन के लिए प्रदेश सरकार के हालिया अनुरोध की जानकारी नहीं है।हरिद्वार में 11 मार्च को हुए महाशिवरात्रि स्नान पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने पर उत्तराखंड सरकार के अनुरोध पर रेलवे प्रशासन की ओर से चार अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की गई थी। हालांकि, इनमें गाजियाबाद के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन चलाने की जरूरत पड़ी थी।

Related Posts