अब पर्यटक र्खिर्सू मे पहाड़ी शैली में बने होम स्टे बासा मे रुकने का लुत्फ उठा सकेंगे . मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिह रावत 25 जनवरी को इसका लोकार्पण करेंगे .हिमालयी राज्यों में अगर प्रकृति ने किसी को अकूत सौंदर्य से नवाजा है तो वो है उत्तराखंड। कुदरती सुंदरता से अच्छादित यह राज्य पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश में पर्यटकों की बढ़ती तादाद बताती है कि राज्य सरकार पर्यटन को लेकर कितनी फिक्रमंद है। इसी सिलसिले को गति देते हुए राज्य सरकार ने पौड़ी जनपद के खिर्सू ब्लाॅक में एक नई पहल की है। सरकार की इस अनूठी पहल के तहत खिर्सू में पारंपरिक पहाड़ी शैली में होम-स्टे का निर्माण किया है। जो खिर्सू के सौंदर्य में चार चांद लगा देगा। पत्थरों पर नक्कशी कर बनाया गया यह भवन राज्य की होम स्टे योजना का एक अनुपम उदाहरण है। जिसका लोकार्पण प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने सहयोगी मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत की उपस्थित में करेंगे।
प्राकृतिक सौंदर्य से लबरेज खिर्सू को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की इसे अनूठी सौगात माना जा रहा है ,जो खिर्सू ही नहीं बल्कि प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र के लिए एक अनुमोल धरोहर होगी। । यह होम स्टे पहाड़ की समृद्ध और वैभवशाली संस्कृति का प्रतीक भी है।
पहाड़ी शैली में निर्मिय इस होम स्टे का नाम ‘बासा’ रखा गया है। दरअसल पहाड़ में रात्रि विश्राम को ‘बासा’ कहा जाता है। यही वजह है कि इस होम स्टे को ‘बासा’ नाम दिया गया। चूंकि देश-विदेश से आने वाले पर्यटक यहां रात्रि विश्राम के लिये आयेंगे और यहां की आबोहवा और पर्यटक स्थलों के सौंदर्य का आनंद उठायेगे।
आर्थिकी से भी जुडेगा ‘बासा’
होम स्टे योजना के तहत तैयार ‘बासा’ स्थानीय आर्थिकी में भी अपनी अहम भूमिका निभायेगा। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि ‘बासा’ का संचालन क्षेत्र उन्नति समूह द्वारा किया जायेगा। इसके लिए समूह की महिलाओं को बकायदा कैटरिंग से लेकर अन्य प्रबंधकीय कार्यों में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इतना ही नहीं ‘बासा’ के बगल में जिला योजना के तहत विपणन केंद्र भी खोला जायेगा जहां महिलाएं स्थानीय उत्पादों का विक्रय कर सकेंगी। राज्य सरकार की इसके पीछे यह मंशा है कि पर्यटन के साथ-साथ स्थानीय काश्तकारों, किसानों के उत्पादित दाल, सब्जी, फल को स्थानीय स्तर पर ही बाजार मुहैया करवाना है।
वहीं प्रदेश के सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने कहा कि खिर्सू पर्यटकों की पसंदीदा हिल स्टेशन है। राज्य सरकार खिर्सू के साथ-साथ ग्वाड़ गांव को भी टूरिस्ट डेस्टिनेशन के तौर पर विकासित कर रहा है। इसके लिए गांव के प्रत्येक मकान में एक कमरा होम स्टे योजना के तहत निर्मित किया जायेगा। सरकार का मकसद पयर्टन को आर्थिकी से जोड़कर पलायन और बेरोजगारी को खत्म करना है।
उधर सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत के जनसंपर्क व मीडिया प्रभारी वी.पी. सिंह बिष्ट ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत खिर्सू में स्थानीय लोगों को कई सौगात देंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उच्च शिक्षा मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत बहुप्रतिक्षित ढ़िकालगांव-खिर्सू पेयजल पम्पिंग योजना और ‘बासा’ होम स्टे भवन सहित कई योजनाओं का लोकार्पण करेंगे।