उत्तराखंड में एक बार फिर कोविड का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है। नए साल पर पर्यटकों की आमद ने खतरे को और बढ़ा दिया है। 31 पर नैनीताल पहुंचे दो पर्यटकों की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अब ये दोनों ही पर्यटक लापता हैं। इनके फोन नंबर भी बंद हैं। इससे पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे में खलबली मची हुई है। पुलिस संक्रमित पर्यटकों की तलाश में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि ये पर्यटक लौट चुके हैं।31 पर महाराष्ट्र से दो पर्यटक नैनीताल पहुंचे थे। सर्दी जुकाम की शिकायत होने पर बीडी पांडे अस्पताल में कोरोना जांच के लिए दोनों के सैंपल लिए गए। रविवार को आई रिपोर्ट में दोनों पाजिटिव निकले। पीएमएस डा. केएस धामी ने बताया कि दोनों पर्यटकों से संपर्क करने के लिए फोन किया गया तो दोनों के नंबर बंद मिले। ‘
यह दोनों पर्यटक नैनीताल में लेक साइड होटल में ठहरे हुए थे। होटलों में संपर्क करने पर पता चला कि शहर के अधिकांश होटल संचालक अपने नाम के पीछे लेक साइड लिखते हैंं, जिस कारण अब तक पर्यटकों का पता नहीं लग पाया है। दोनों की तलाश के लिए पुलिस को सूचना दे दी गई है।भावाली अल्मोड़ा हाईवे पर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रिंसिपल समेत 92 बच्चों के काेविड पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। संक्रमित बच्चों को स्कूल में ही आइसोलेट कर उनका इलाज किया जा रहा है। विद्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों को तैनात करने के साथ आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई हैं। वहीं जिन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई उनके अभिभावकों को बुलाकर बच्चों को घर भेज दिया गया। विद्यालय को माइक्रो कंटेंनमेंट जोन बनाया गया है।