राज्यपाल ने जिलाधिकारियों को जिलास्तरीय रेडक्रास समितियों के अध्यक्षों के साथ इस संबंध में बैठक के निर्देश दिए। राज्यपाल ने सेना के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूर्व सैनिकों और एनसीसी के कैडेट की कोविड संक्रमण की रोकथाम एवं जनजागरूकता में सहायता ली जाए। पूर्व सैनिकों को रेडक्रास से जोड़ा जाए। राज्यपाल ने स्वास्थ्य महानिदेशक को निर्देश दिए कि कोविड संक्रमण की रोकथाम के संबंध में अन्य राज्यों की बेस्ट प्रैक्टिसेज को राज्य में यथासंभव अपनाया जाए। बैठक में जिलाधिकारी डा आशीष कुमार श्रीवास्तव, स्वास्थ्य महानिदेशक डा अमिता उप्रेती, स्वास्थ्य विभाग और रेडक्रास समिति के अधिकारी, अपर सचिव राजभवन जितेंद्र कुमार सोनकर उपस्थित थे।