ताजा खबरें >- :
कोटद्वार विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह नेगी टिकट को लेकर पूर्णत: आश्वस्त

कोटद्वार विधानसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह नेगी टिकट को लेकर पूर्णत: आश्वस्त

कोटद्वार विधानसभा में जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र सिंह नेगी टिकट को लेकर पूर्णत: आश्वस्त हैं, भाजपा में घमासान मची हुई है। दावेदारों के साथ ही आमजन की निगाहें भी सिटिंग विधायक डा. हरक सिंह रावत पर टिकी हुई हैं। हालांकि, डा.रावत ने स्वयं टिकट के लिए खुलकर दावेदारी नहीं की है। लेकिन, पार्टी सिटिंग विधायक को टिकट के दावेदारों की दौड़ से बाहर रखने को तैयार नहीं। स्वयं डा. रावत भी कह रहे हैं कि पार्टी का जो आदेश होगा, वे उसे मानेंगे। उधर, आम आदमी पार्टी भी इस मर्तबा चुनावी रण में अधिवक्ता अरविंद वर्मा को मैदान में उतारा है।

कांग्रेस के दावेदार

1- दावेदार: सुरेंद्र सिंह नेगी

शैक्षिक योग्यता: स्नातक

दावे का आधार

-2012 में तत्कालीन सीएम भुवन चंद्र खंडूड़ी को परास्त पार्टी के लिए सत्ता की राह प्रशस्त करना

-जनता के बीच बेहतर पकड़

-मिलनसार व्यवहार के चलते समाज के सभी वर्गों में पकड़

2- दावेदार: प्रवेश रावत

शैक्षिक योग्यता: स्नातक

दावे का आधार

-पिछले ढाई दशक से पार्टी में सक्रिय

-युवा कांग्रेस व भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन

-छात्र जीवन से राजनीति में जुड़ा होने के कारण युवाओं में पकड़

भाजपा के दावेदार

1- दावेदार: डा. हरक सिंह रावत

शैक्षिक योग्यता: स्नातक

दावे का आधार 

-मौजूदा समय में इसी सीट से विधायक

-संगठन के साथ ही पार्टी हाईकमान में भी मजबूत पकड़

-चुनावी गणित में उलटफेर के माहिर

2- धीरेंद्र सिंह चौहान

शैक्षिक योग्यता: एमए (अर्थशास्त्र)

दावे का आधार

-नगर निगम चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी पत्नी विभा चौहान को मैदान में उतारा और दूसरे स्थान पर रहे।

-सांगठनिक जनपद कोटद्वार के जिलाध्यक्ष

-फौजी मतदाताओं में पकड़

3- शैलेंद्र सिंह बिष्ट

शैक्षिक योग्यता: स्नातक

दावे का आधार

-संगठन नेतृत्व में बेहतर पकड़ के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी व त्रिवेंद्र रावत के करीबी

-सांगठनिक जनपद कोटद्वार के जिलाध्यक्ष व वर्तमान में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य

-युवाओं की टीम

Related Posts