अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे ग्राउंड में लोगों ने योग किया। रुड़की में शहरवासियों ने गंगनहर के किनारे योग किया। टिहरी में कोटी कॉलोनी में झील बोट प्वाइंट पर विधायक किशोर उपाध्याय व डीएम इवा श्रीवास्तव ने योगाभ्यास किया।