Uttarakhand online news
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रोड शो में सारा समय बीत जाने की वजह से सोमवार को नामांकन दाखिल नहीं कर पाए। कनॉट प्लेस में रोड शो खत्म करने के बाद उन्होंने कहा कि तीन बजे तक नामांकन दाखिल करने का समय था। अब वह मंगलवार को पूरे परिवार के साथ नई दिल्ली विधानसभा सीट से पर्चा भरेंगे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद रोड शो करना शुरू किए। इस मौके पर उनके परिवार के अलावा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और संजय सिंह समेत कई पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
केजरीवाल का तय कार्यक्रम के मुताबिक पटेल चौक पर खत्म होना था लेकिन उन्होंने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पर ही खत्म कर दिया और वह वहां से चले गए। दरअसल रोड शो के बाद उन्हें नामांकन दाखिल करना था लेकिन समय तीन बजे तक ही निर्धारित है। ऐसे में वक्त की कमी की वजह से उन्होंने अपना नामांकन टाल दिया और मंगलवार को दाखिल करने का फैसला किया। नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से केजरीवाल लगातार तीसरी बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। दो बार उन्होंने इसी सीट से जीत दर्ज की है। इससे पूर्व उन्होंने वर्ष 2013 में तत्कालीन मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के खिलाफ पहला नामांकन किया था। इसमें जीत दर्ज की थी। 2015 के में नई दिल्ली विधानसभा से जीत दर्ज केजरीवाल दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे।