उत्तराखंड मीडिया : आज सोमवार को फिर पहाड़ में मौसम का मिजाज फिर बिगड़ गया। केदारनाथ में जहां बर्फबारी हुई, वहीं गढ़वाल के सभी जिलों में बारिश और ओलावृष्टि हुई।
सीमांत चमोली जिले में इन दिनों मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। सुबह से तेज धूप खिली होने के कारण लोगों को हर दिन की तरह उमस का सामना करना पड़ा। दोपहर बाद अचानक पहले तेज आंधी और फिर बूंदाबांदी के बाद मौसम में ठंडक का अहसास हो गया। चमोली जिले में देश विदेश से पहुंचे पर्यटक भी यहां के मौसम से खुश हैं। तेज गर्मी के बाद भी उन्हें ठंडक का अहसास होने के बाद वे पर्यटन स्थलों पर डेरा डाले हुए हैं।
नई टिहरी में दोपहर बाद मौसम का मिजाज बदला और और बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही दिन में आंधी भी चली जिस कारण घनसाली व देवप्रयाग क्षेत्र में कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही। तेज बारिश के चलते बाजार में कई जगहों पर सड़क पर कचरा भी फैल गया।
पौड़ी मुख्यालय तथा इससे सटे क्षेत्रों में सोमवार को मौसम का मिजाज दिन भर बदलता रहा। सुबह से ही धूप खिली रही। दोपहर बाद हल्के बादल छाने शुरु हो गए। शाम को अचानक मौसम में आए इस बदलाव के बाद करीब एक घंटे तक बारिश होती रही। इस दौरान कुछ समय के लिए अंधेरा भी छाने लगा। सड़कों पर लोगों को लाइट जलाकर वाहन चलाना पड़ा। मौसम में आए इस बदलाव से लोग एक बार फिर गर्म कपड़ों का सहारा लेते दिखे।
Comments Off on दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत नगर क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों के लिए स्वदेशी स्वरोजगार दीपावली मेला शुरू