Uttarakhand online news
केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि महाशिवरात्रि के दिन 21 फरवरी को घोषित की जाएगी। इस मौके पर बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति के चल विग्रह डोली में विराजमान होकर धाम प्रस्थान का दिन भी तय किया जाएगा।ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में महाशिवरात्रि पर सुबह 9 बजे केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग और मंदिर समिति के पदाधिकारियों, तीर्थ पुरोहितों और अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी में आचार्यगणों द्वारा पंचांग गणना के आधार पर बाबा केदार के धाम के कपाट खुलने की तिथि और समय तय किया जाएगा। साथ ही यात्राकाल के लिए केदारनाथ, द्वितीय केदार मदमहेश्वर, विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी और ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पूजा-अर्चना के लिए पुजारियों का चयन भी किया जाएगा।
बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि बाबा केदार के धाम की तिथि घोषित होने के दौरान मंदिर परिसर में धार्मिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। मंदिर में होने वाले आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समारोह में बीकेटीसी के अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल, उपाध्यक्ष अशोक खत्री, सीईओ बीडी सिंह, एसीईओ एनपी जमलोकी, सदस्य अरुण मैठाणीहक-हकूकधारी आदि मौजूद रहेंगे।