Uttarakhand online news
तीर्थयात्रियों को केदारनाथ में अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधांए मिलेंगी. केदारनाथ धाम के बैस कैंप में स्वामी विवेकानंद धमार्थ चिकित्सालय का लोकार्पण हो गया है. अस्पताल की ओर से तीर्थ यात्रियों को मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाएं दी जा रही हैं. अस्पताल का संचालन देहरादून स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी द्वारा किया जा रहा है. 12 बेड के इस अस्पताल में दो डॉक्टर स्थायी रूप से रहेंगे. अस्पताल में डॉक्टर और पैरामेडिकल सहित कुल 25 लोगों का स्टॉफ मौजूद है. सोमवार को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत केदारनाथ पहुंचे. केदारनाथ धाम के दर्शन करने के बाद राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने अस्पताल का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ आने वाले भक्तों को अब स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना नहीं करना होगा. अस्पताल में हर समय दो डॉक्टर्स तैनात रहेंगे.
अस्पताल में सभी प्रकार की जांच सुविधाएं होंगी. एक्स–रे, वेन्टीलेटर, इन्टेन्सिव केयर यूनिट (आईसीयू) और अन्य सुविधाएं मिलेंगी. अस्पताल में महिला व पुरुष आईसीयू वार्ड अलग–अलग होंगे. हर साल हजारों तीर्थ यात्री केदारनाथ यात्रा पर आते हैं. केदारनाथ में सालभर ठंड रहती है. साथ ही आक्सीजन की भी कमी बनी रहती है. आक्सीजन की कमी और ठंड के कारण बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
मुख्यमंत्री ने केदारनाथ के दर्शन करने के अलावा केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण भी किया और यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने कहा कि केदारनाथ धाम सहित चारों धामों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं. केदारनाथ में मास्टर प्लान के तहत कार्य किये जा रहे हैं. ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य में कोई बाधा न आए.