Uttarakhand online news
एक कश्मीरी मानवाधिकार कार्यकर्ता को विदेश जाने से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर रोका गया है. यह जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को दी. सूत्रों ने बताया कि गौहर गिलानी नामक कार्यकर्ता शनिवार को आईजीआई हवाई अड्डे से जर्मनी जा रहे थे. गिलानी जर्मनी के चैनल ”डॉएचे वेले” के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रहे थे. सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों ने गिलानी को उनकी यात्रा पर लगी पाबंदियों के चलते विदेश जाने से रोका.
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने के बाद जारी निर्देशों के मद्देनजर कश्मीरी नेता और पूर्व आईएएस अधिकारी शाह फैसल को भी यहां हवाई अड्डे पर विदेश जाने से रोका गया था.
इससे पहले कश्मीर में जुम्मे की नमाज के तहत लोगों के आवागमन पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के एक दिन बाद शनिवार को घाटी के अधिकतर हिस्सों से प्रतिबंध हटा दिए गए थे. अधिकारियों ने बताया था कि घाटी के अधिकतर इलाकों से शनिवार सुबह प्रतिबंध हटा दिए गए.
उन्होंने बताया था कि शहर के अधिकतर हिस्सों में सड़कों से अवरोधक हटा दिए गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात रखा गया है. जुम्मे की नमाज के बाद कानून-व्यवस्था की समस्या पैदा होने की आशंका के मद्देनजर शुक्रवार को घाटी में लोगों के आवागमन पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए थे.