Uttarakhand online news
देहरादून के नगर निगम व केंद्र सरकार की उपक्रम कंपनी ईईएसएल और उरेडा सहित शहर में 100 जगहों पर इलेक्ट्रिक कारों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाऐंगे । जिससे इलेक्ट्रिक कार चालक आसानी से अपनी कार को चार्ज कर पाएंगे। इसके साथ ही राज्य सरकार के स्तर पर दून में इलेक्ट्रिक कारों का इस्तेमाल बढ़ाने की तैयारी भी शुरू की जा रही है। ईईएसएल से इलेक्ट्रिक कार का पहला ग्राहक उरेडा बना है और उन्होंने अपने कार्यालय परिसर में इलेक्ट्रिक कार का चार्जिंग प्वाइंट बनाकर लीज पर दो कार का आर्डर दिया है। इसके बाद यूपीसीएल ने भी दस इलेक्ट्रिक कारों के लिए ईईएसएल को ऑर्डर दिया है। ईईएसएल कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों के लिए टाटा कंपनी से करार किया है। टाटा कंपनी सेडान सेगमेंट में टिगोर ईवी इलेक्ट्रिक कार लेकर आई है। इस कार को टाटा से खरीदकर ईईएसएल कंपनी सरकारी विभागों को लीज पर या किराए पर देगी। हर एक कार का एक महीने का खर्च 22500 रुपये तक आएगा। अगर सरकारी विभाग के ड्राइवर के साथ कार चाहते हो तो चालीस हजार रुपये अतिरिक्त देने होंगे। ड्राइवर को प्रशिक्षण देने का काम ईईएसएल का होगा । पेट्रोल.डीजल की अनेक कारें सरकारी महकमों में किराए पर चल रही हैं और उनका मासिक खर्च 35 से 40 हजार तक आता है। इलेक्ट्रिक कार के इस्तेमाल से पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी आएगी और ऐसी कारों को पंजीकरण लाइसेंस फीस में राहतए टोल टैक्स में छूटए पार्किंग फीस में कमी का लाभ देने का प्रावधान है।
इलेक्ट्रिक कार किराए पर चलाने के लिए नगर निगम व ओएनजीसी ने भी ईईएसएल व टाटा कंपनी के साथ मिलकर कार का आनंद लिया । पिटकुल यूजेवीएनएल ने यह कार लीज पर लेने पर रुचि दिखाई है। उरेडा के मुख्य परियोजना अधिकारी एके त्यागी ने बताया कि शुक्रवार को सचिवालय में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने विभागीय समीक्षा बैठक में सरकारी कार्यालयों में तीस फीसदी तक इलेक्ट्रिक कारों के प्रयोग को बढ़ावा देने के निर्देश दिए थे। इसके बाद अन्य विभागों ने भी इलेक्ट्रिक कार लेने के लिए ईईएसएल से सम्पर्क किया है।इलेक्ट्रिक कार को स्लो तकनीक से चार्ज करने पर छह से सात घंटे व फास्ट चार्ज तकनीक में सिर्फ नब्बे मिनट लगेंगे। एक बार में चार्ज होने पर यह कार 110.120 किलोमीटर तक चलेगी। ईईएलएल राज्य सरकार के साथ इसका चैनल पाटर्नर बना है जो सरकारी विभागों को ये कार लीज या किराए पर देगा। नगर निगम के साथ मिलकर हम शहर में 100 चार्जिंग प्वाइंट बनाने जा रहे हैं।