Uttarakhand online news
तीर्थनगरी के युवाओं को गायक कैलाश खेर फ्री में संगीत सिखाएंगे। उनकी संगीत एकेडमी कैलाश खेर एकेडमी ऑफ आर्ट के जरिये। बुधवार को कैलाश खेर परमार्थ निकेतन पहुंचे। उन्होंने कहा कि प्रतिभा हर युवा में होती है, लेकिन उसे सामने लाने के लिए एक मंच की जरूरत होती है। एकेडमी यह मंच प्रदान करेगी।
इस मौके पर स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कैलाश खेर से संगीत के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संकल्प कराया। उन्हें पर्यावरण के प्रतीक के रूप में रूद्राक्ष का पौधा भी भेंट किया। इससे पूर्व परमार्थ निकेतन पहुंचने पर स्वामी चिदानंद सरस्वती की मौजूदगी में परमार्थ ऋषिकुमारों ने सूफी गायक कैलाश खेर का वेद मंत्रों के साथ पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। इस दौरान खेर ने स्वामी चिदानंद सरस्वती और जीवा की अंतरराष्ट्रीय महासचिव भगवती सरस्वती से मुलाकात कर आशीर्वाद भी लिया।