Uttarakhand online news
बेरोजगार युवाओं के लिए आर्मी में भर्ती होने का सुनहरा मौका है।सेना भर्ती कार्यालय लैंसडौन की ओर से भर्ती रैली का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। गढ़वाल मंडल के 7 जिलों के लिए सेना भर्ती रैली 3 जून से शुरू होगी। देहरादून, हरिद्वार, उत्तरकाशी, पौड़ी, टिहरी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के युवा इसमें हिस्सा ले सकते हैं।इस रैली में शामिल होने के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
सेना भर्ती के लिए चार अप्रैल से 18 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 19 मई को रैली में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। भर्ती की रैली कोटद्वार में तीन जून से 17 जून के बीच आयोजित की जाएगी। यह भर्ती सोल्जर जीडी, ट्रेड्समैन, टेक्निकल और नर्सिंग असिस्टेंट के पदों के लिए आयोजित की जाएगी,
सोल्जर क्लर्क के लिए 162 सेंटीमीटर, इंडियन गोरखा के लिए 157 सेंटीमीटर और अन्य पदों के लिए 163 सेंटीमीटर हाइट होनी जरूरी है। अभ्यर्थियों को अपने सभी दस्तावेजों की दो-दो फोटोकॉपी के अलावा मूल दस्तावेज लेकर भर्ती स्थल पर पहुंचना होगा। इसके अलावा 25 कलर पासपोर्ट साइज फोटो भी लेकर जाने होंगे। सभी अभ्यर्थियों को ई-मेल पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। यहां करें ऑनलाइन आवेदन : www.joinindianarmy.nic.in