Uttarakhand online news
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग इस वर्ष ही दो परीक्षाएं 10 जनवरी यानी रविवार को आयोजित कर रहा है। इसमें प्रदेशभर के करीब 22 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे, जिस तरह से जनवरी महीने में ही आयोग की परीक्षाओं का सिलसिला शुरू हो गया है उससे उम्मीद है कि इस साल सभी परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर आयोजित होंगी।आयोग की ओर से 10 जनवरी को सुबह की पाली में आबकारी विभाग में आबकारी सिपाही और प्रवर्तन सिपाही के 127 पदों के लिए ऑफलाइन परीक्षा होगी। इन दोनों परीक्षाओं के लिए 14,252 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए हैं।
इसी तरह विद्युत निगम में कनिष्ठ अभियंता के 252 पदों के लिए 8,148 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र आयोग की साइट से डाउनलोड किए हैं। यह परीक्षा भी ऑफलाइन आयोजित की जाएगी और दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच होगी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि वर्ष 2021 में दो परीक्षाएं 10 जनवरी को आयोजित की जा रही हैं। अगर किसी भी अभ्यर्थी ने दोनों परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है और उनके परीक्षा केंद्र दो अलग-अलग शहरों में रखे गए हैं तो ऐसे अभ्यर्थियों को तत्काल आयोग को सूचित करने का मौका दिया गया था। जिन अभ्यर्थियों ने आयोग से संपर्क किया उनके परीक्षा केंद्र एक ही शहर में रखे गए हैं।