ताजा खबरें >- :
जहरखुरानी गिरोह का शिकार बना सिंचाई कर्मी

जहरखुरानी गिरोह का शिकार बना सिंचाई कर्मी

रुड़की से वापस आ रहा सिंचाई कर्मी जहरखुरानी गिरोह का शिकार हो गया। रास्ते में जहरखुरानी ने नशीला पदार्थ खिलाकर उससे पांच हजार रुपये, मोबाइल व सामान लूट लिया। उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कालाढूंगी थाना अंतर्गत कोटाबाग निवासी संतोष कुमार शर्मा जनपद अल्मोड़ा में सिंचाई विभाग में संविदा पर तैनात है। परिजनों के मुताबिक वह किसी कार्य से रूड़की गया हुआ था। जहां से वह मुरादाबाद चला गया। शाम को वह मुरादाबाद से टे्रन से अपने घर वापस आ रहा था। इस बीच उससे टे्रन में एक सहयात्री ने बातचीत शुरू की।

अपने झांसे में लेकर उसने उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। इसके बाद उसे होश नहीं रहा। बेहोशी की हालत में सहयात्री उससे पांच हजार रुपये, मोबाइल व कपड़ों का बैग ले गया। सुबह बेहोशी की हालत में रेलवे स्टेशन पर गिरा हुआ था। उसे जीआरपी कर्मियों द्वारा संयुक्त चिकित्सालय भेजा गया। चिकित्सा कर्मियों की सूचना पर परिजन भी चिकित्सालय पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि सहयात्री नशीला पदार्थ खिलाकर उससे नकदी व मोबाइल लूट ले गया।

Related Posts