ताजा खबरें >- :

जेईई मेन-2 रिजल्ट में प्रतीक टिबरेवाल उत्तराखंड के टॉपर

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के जेईई मेन-2 रिजल्ट में प्रतीक टिबरेवाल उत्तराखंड के टॉपर रहे। सोमवार की देर शाम नतीजे जारी किए गए, लेकिन वेबसाइट हैंग होने की वजह से छात्रों को रिजल्ट देखने में काफी परेशानी हुई। प्रतीक देहरादून के प्रतिष्ठित वेल्हम ब्वॉयज स्कूल के छात्र हैं।

एनटीए ने अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह में जेईई मेन-2 का आयोजन किया था। जबकि इसका पहला एडिशन जनवरी में आयोजित किया गया था। जिन छात्रों ने दोनों ही परीक्षा दी है उनका बेस्ट स्कोर यानी बेस्ट ऑफ टू लिया गया है। जेईई मेन से आईआईटी की प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के लिए इस साल 2.45 लाख अभ्यर्थियों ने क्वालिफाई किया है। जेईई एडवांस के लिए आवेदन प्रक्रिया तीन मई से शुरू होगी।

Related Posts