ताजा खबरें >- :
जेईई एडवांस रिजल्ट 2019: प्रांजल ने किया उत्तराखंड टॉप, देशभर में 143वीं रैंक की हासिल

जेईई एडवांस रिजल्ट 2019: प्रांजल ने किया उत्तराखंड टॉप, देशभर में 143वीं रैंक की हासिल

जेईई एडवांस में दून निवासी प्रांजल अग्रवाल ने देशभर में 263 अंक हासिल कर देश की 143वीं रैंक प्राप्त की है। प्रांजल ने जेईई की परीक्षा में सफल होने के लिए कोचिंग के साथ घर पर रोजाना सात घंटे पढ़ाई करते थे। मूल निवासी आगरा प्रांजल के पिता डाॅ. षिव प्रसाद अग्रवाल भारतीय सुदूर संवेदी संस्थान (आईआईआरएस) में वैज्ञानिक और मां डा. मंजू अग्रवाल गृहणी है प्रांजल की जेईई मेंस में 315 और 528वीं रैंक लाई थी। प्रांजल ने कहा कि उन्होंनं 11वीं से ही तैयारि शुरू कर ली थी।

उन्होंने बताया कि शुरुआत से ही मैथ मुश्किल तो रहा लेकिन तैयारी अच्छी होने के कारण दिक्कत नहीं हुई।केमिस्ट्री उनके लिए सबसे आसान रही। प्रांजल ने बताया कि गणित के शिक्षक भीमसेन नगवाण ने तैयारी में उनकी काफी मदद की। प्रांजल के बड़े भाई वरुण अग्रवाल 2014 में आईआईटी के लिए चयनित हुए थे। आईआईटी गांधीनगर से बीटेक करने के बाद वह अमेरिका से पीएचडी कर रहे हैं।

Related Posts