Uttarakhand online news
बेटी रितू खंडूरी के जन संपर्क अधिकारी संजीव जुयाल व अन्य पूर्व सैनिकों ने भी थामा कांग्रेस का दामन
कांगे्रेसी नेता प्रदीप तिवारी ने बताया कि विधायक यमकेश्वर रितु खंडूरी के जनसंपर्क अधिकारी संजीव जुयाल पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा द्वारीखाल ब्लॉक एवं वर्तमान मंडल उपाध्यक्ष द्वारीखाल पूर्व सैनिक महेश जुगरान एवं कई भूतपूर्व सैनिकों ने भाजपा की सेवा का त्याग कर कांग्रेस का ध्वज थाम लिया है ।
उन्होने कहा की संजीव जुयाल एवं साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि कांग्रेस में उनका सम्मान व स्वाभिमान पूरी तरह बढ़ेगा। सोशल मीडिया पर उन्होंने इसके फोटो भी जारी किए हैं। तिवाडी ने अपने नेता गणेश गोदियाल और मनीष खंडूरी के जयकारों के साथ कहा कि आने वाले दिनों में और लोग भी भाजपा छोड़ कांग्रेस में आएंगे।