ताजा खबरें >- :
जम्मू-श्रीनगर में कुकर में पांच किलो का आईईडी बरामद किया गया

जम्मू-श्रीनगर में कुकर में पांच किलो का आईईडी बरामद किया गया

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षा बलों के वाहनों को आईईडी विस्फोट कर उड़ाने की आतंकियों की साजिश गुरुवार को नाकाम कर दी गई। हाईवे पर पांपोर के पास आतंकियों ने प्रेशर कुकर में पांच किलो का आईईडी प्लांट कर रखा था। इसके बाद से हाईवे पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रमुख स्थानों तथा सुरक्षा प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह नाके लगाकर चेकिंग की जा रही है। ईडीआई भवन के बाहर आतंकियों ने प्रेशर कुकर में पांच किलो का आईईडी प्लांट कर रखा था. रोड ओपनिंग पार्टी ने सड़क किनारे आईईडी पड़ा देखा। इसके तुरंत बाद सुरक्षा बल हरकत में आ गए। बाद में की गई जांच में पाया गया कि आतंकियों ने प्रेशर कुकर में पांच किलो का आईईडी प्लांट कर रखा था। इसके बाद वहाँ के आसपास के इलाकों को सील कर दिया गया था। पांपोर से सेमपोरा के बीच हाईवे को बंद कर दिया गया। लगभग दो घंटे बाद आईईडी को डिफ्यूज किया करके हाईवे पर यातायात को दोबारा चला दिया गया था।
तंगधार सेक्टर में गुरुवार को पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए करीब चार घंटे गोलाबारी की। इसमें छह लोग घायल हो गए। सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया है गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान की यह कोशिस भी नाकाम रही.

जिला उपायुक्त अंशुल गर्ग ने कहा कि सुबह करीब साढ़े छह बजे ही इलाके में पाकिस्तान द्वारा गोलाबारी शुरू कर दी गई थी। इसमें छह लोग घायल हो गए, और  दो मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गए। और कई मकानों को नुकसान पहुंचा है।
घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान गोलाबारी की आड़ में आए दिन ऐसा करता रहता है। अनुच्छेद 370 समाप्त किए जाने के बाद पांच अगस्त से सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं में तेजी आई है। केवल तंगधार सेक्टर में ही कई बार की गोलाबारी में दो नागरिक मारे गए। और 12 से अधिक घायल भी हुए हैं। आतंकियों ने यह साजिस जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर प्रेशर कुकर में पांच किलो का आईईडी प्लांट करके कि थी. जो पुलिस द्वारा पकड़ी गई.

Related Posts