देहरादून बदरीपुर स्वास्तिक पुरम के एक प्रतिनिधि मंडळ ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से विभिन्न समस्याओ को लेकर मुलाकात की . प्रतिनिधि मंडल द्वारा मुख्यमंत्री को बताया गया कि बदरीपुर स्थित स्वास्तिक पुरम मे नहर के पानी आने से जलभराव हो रहा है . सड्को के किनारे नालिया न बनी होने से बरसात का पानी भी सड्को पर बह रहा है जिससे सड्को की हालत भी बेहद खराब हो गई है. सीएम ने इस सडक को बनाने के लिये सम्बंधित अधिकारियो को आदेश दिये . मुख्यमंत्री ने कालीमंदिर के पीछे वाली सड्क को विधायक निधि से बनाने के निर्देश भी दिये है .
इस मौके पर बदरीपुर चौक से इंदरपुर चौक तक सड्क के चौडीकरण किये जाने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री से किया गया . मुख्यमंत्री ने कहा की जल्द ही इस सड्क का चौडीकरण किया जायेगा यह बहुत जरुरी भी है क्योकि विधांसभा सत्र के दौरान इसी मार्ग से वाह्नो की आवाजाही होती है . प्रतिनिधि मंडल मे बृजमोहन घिल्डीयाल,सुरेंद्र सिह असवाल,विरेंद्र सिह रावत,जगमोहन सिह रावत ,मीरा रावत सहित कई लोग शामिल थे .