ताजा खबरें >- :
जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले प्रवेश परीक्षा 6 अप्रैल को

जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले प्रवेश परीक्षा 6 अप्रैल को

जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले के लिए छह अप्रैल को प्रवेश परीक्षा होगी। देशभर में सबसे अधिक 6 हजार 310 परीक्षार्थी हरिद्वार जनपद से हैं। रविवार को मुख्य शिक्षा अधिकारी डा. आरडी शर्मा की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा की तैयारियों से संबंधित बैठक पर चर्चा की गई। बैठक में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, उप शिक्षा अधिकारियों और केंद्र व्यवस्थापकों को परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

डा. आरडी शर्मा ने बताया कि अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। अभ्यर्थी वेबसाइट से भी प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान या उससे पहले परीक्षार्थियों की यदि किसी प्रकार की समस्या होगी, तो उसका तत्काल निदान किया जाए। रोशनाबाद स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य एससी जोशी ने कहा कि हरिद्वार देश का पहला जनपद है, जहां इतनी अधिक संख्या छात्र छात्राएं प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

ये होंगे परीक्षा केंद्र
भगवानपुर स्थित आरएनआई इंटर कॉलेज, वीडी इंटर कॉलेज, रुड़की स्थित केएल डीएवी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, गुरुकुल नारसन स्थित आरएमपीपी इंटर कॉलेज, हरिद्वार स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मायापुर, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज भेल, बहादराबाद स्थित ऐंजिल्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, लक्सर स्थित केवी इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज निरंजनपुर और खानपुर स्थित भगवान शंकर इंटर कॉलेज तुगपुर।

Related Posts