ताजा खबरें >- :
जैकलीन नैनीताल में  डिश को खाने से खुद को  नहीं रोक पाईं, चेहरा छिपाकर पहुंचीं बाजार

जैकलीन नैनीताल में डिश को खाने से खुद को नहीं रोक पाईं, चेहरा छिपाकर पहुंचीं बाजार

सरोवर नगरी में वेब फिल्म की शूटिंग कर रहीं मशहूर फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस रात के समय चेहरा ढककर मोमो खाने के लिए बाजार पहुंचीं। उन्होनें इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा तिब्बती बाजार में मोमो.. ‘ए लिटिल मोमो एडवेंचर इन नैनीताल’। इस दौरान वे वीडियो में मोमो खाने को लेकर बेहद खुश दिखी। इस दौरान उन्होंने वहां अपने साथी कलाकारों के साथ मोमो खाए। नैनताल में इस समय पर्यटन सीजन है। बाजार में टूरिस्ट की काफी भीड़ बनी हुई है। ऐसे में जैकलीन को कोई पहचाने नाए इसलिए उन्होंने अपना चेहरा ही ढक लिया। जैकलीन के वीडियो व फोटो को सवा लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैंए जबकि अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने वीडियो देखने के बाद कमेंट किया हैए श्यह मेरा फेवरिट स्पॉट हैए मोमो, नूडल्स मेरे लिए भी लाना। उर्वशी ने तो यहां तक लिखा, कि ‘सोनू फास्ट फूड, अपनी शॉप मुंबई में भी खोलें, तब हम उसे अपना अड्डा बनाएंगे। जैकलीन के इस वीडियो को अब तक करीब पांच लाख लोग लाइक कर चुके हैं।

Related Posts