ताजा खबरें >- :
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने उत्‍तराखंड के क्रिकेटरों के लिए कांट्रेक्ट सिस्टम योजना को सराहा।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने उत्‍तराखंड के क्रिकेटरों के लिए कांट्रेक्ट सिस्टम योजना को सराहा।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट टीम के मेंटर इरफान पठान ने बीसीसीआइ उपाध्यक्ष महिम वर्मा से मुलाकात कर उन्हें प्रदेश के क्रिकेटरों के लिए कांट्रेक्ट सिस्टम योजना बनाने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। ऐसा करने वाली सीएयू बीसीसीआइ से संबद्ध पहली क्रिकेट एसोसिएशन बनी है।

जम्मू-कश्मीर के मेंटर इरफान पठान सोमवार को देहरादून से वापस लौट रहे थे, इस दौरान उन्होंने बीसीसीआइ के उपाध्यक्ष महिम वर्मा से उनके केवल बिहार स्थित आवास पर पहुंचकर मुलाकात की। 15 मिनट की मुलाकात में इरफान पठान ने महिम वर्मा को प्रदेश के खिलाड़ि‍यों के लिए कांट्रेक्ट योजना बनाने के लिए बधाई दी। इसके अलावा केवल विहार वेलफेयर सोसाइटी की ओर से इरफान पठान को सम्मानित किया गया। इसके बाद इरफान एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सीएयू पैटर्न पीसी वर्मा, केवल विहार सोसाइटी के सचिव वीपी कुकरेती, किरन वर्मा, अनुष्का वर्मा, मंजू वर्मा, धीरज खरे, दिनेश शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

 

Related Posts